Saraikela News : खड़ी बाइक में टक्कर से वाहन चालक की मौत, तीन घायल

राजनगर : हेंसल के पास हुई दुर्घटना, घायलों का टीएमएच में चल रहा इलाज

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 17, 2025 12:13 AM

राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के हेंसल के पास खड़ी बाइक में दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी. हादसे में खोकरो गांव निवासी दुखुराम हांसदा (24) की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद टीएमएच रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दुखुराम के शव को सरायकेला पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया. घटना शुक्रवार रात नौ बजे की है.

हाता से खोकरो गांव जा रहा था दुखुराम

जानकारी के अनुसार, दुखुराम अपनी बाइक से हाता से अपने घर खोकरो गांव आ रहा था. इसी क्रम में 88 रेस्टोरेंट के पास खड़ी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक खड़ी कर बात कर रहे एदल गांव के नितिन सेनापति, शिवम साहू व डांगरडीहा गांव के राजीव महाकुड़ घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए हेंसल स्थित प्रिया हेल्थ क्लिनिक ले गये. क्लिनिक में पहुंचने से पहले ही दुखुराम हांसदा ने दम तोड़ दिया. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को टीएमएच जमशेदपुर रेफर किया गया.

शहरबेड़ा में कंटेनर के धक्के से बाइक सवार तीन लोग गंभीर

चांडिल. चांडिल थाना अंतर्गत टाटा-रांची मुख्य मार्ग पर चिलगू-शहरबेड़ा के पास रविवार की दोपहर करीब दो बजे तेज़ रफ़्तार कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता व दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल व्यक्ति की पहचान बोड़ाम थाना क्षेत्र के चिड़का गांव निवासी रवि महतो के रूप में हुई है. हादसे में उसके दोनों बेटे राजीव महतो एवं शुरू महतो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद घटनास्थल पर चांडिल पुलिस पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम भेज दिया. वहीं ट्रक को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, तीनों डोबो के ईंटा भट्ठा में मजदूरी करते हैं. तीनों एक ही बाइक से चिलगू साप्ताहिक हाट करने आ रहे थे. तभी शहरबेड़ा चौक के पास तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आ गये. हादसे में पिता के दोनों पांव टूट गये हैं. मालूम हो कि अबतक उक्त मार्ग पर एक दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 41 से अधिक लोग गंभीर से घायल हो गये हैं.

पुरानडीह में डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार दो युवक घायल

चौका. चौका थाना के एनएच-33 पुरानडीह के समीप बाइक सवार दो युवक डिवाइडर से टकराकर घायल हो गये. घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है. सड़क दुर्घटना की सूचना पर चौका पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, दोनों घायल खूंटी गांव के रहने वाले हैं. दोनों बाइक से होली मनाने के लिए रांगामाटी जा रहे थे. इसी दौरान डिवाइडर से टकराकर घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है