Chaibasa News : कोल्हान विवि डेवलपमेंट कमेटी के संयोजक बनाये गये डॉ आरके चौधरी
कोल्हान विश्वविद्यालय की विश्वविद्यालय डेवलपमेंट कमेटी की 8 अगस्त को जारी अधिसूचना में आवश्यक संशोधन के साथ सोमवार को नयी सूची जारी की गयी.
चाईबासा.
कोल्हान विश्वविद्यालय की विश्वविद्यालय डेवलपमेंट कमेटी की 8 अगस्त को जारी अधिसूचना में आवश्यक संशोधन के साथ सोमवार को नयी सूची जारी की गयी. इस जंबो कमेटी में केयू के सीसीडीसी डॉ आरके चौधरी को इसका कनवीनर बनाया गया. वहीं, आइक्यूएसी के डायरेक्टर डॉ रंजीत कर्ण को इसका मेंबर सेक्रेटरी बनाया गया है. इसके अलावा सदस्य के रूप में केयू के वित्त परामर्शी केके मिश्रा को मुख्य वित्त सलाहकार बनाया गया है. इसके अतिरिक्त समिति में सदस्य के रूप में डीएसडब्ल्यू डॉ संजय यादव, कुलसचिव डॉ पी सियाल, वित्त पदाधिकारी डॉ बीके सिंह, प्रोक्टर डॉ राजेन्द्र भारती, परीक्षा नियंत्रक प्रो रिंकी दोराई समेत केयू के चारों डीन, गणित विभागाध्यक्ष, बांग्ला विभागाध्यक्ष, सीवीसी, कॉर्डिनेटर सीसीडीसी, एचओडी संस्कृत, लाइब्रेरी कॉर्डिनेटर, एनएसएस कॉर्डिनेटर, स्पोर्टस इंचार्ज, ओएसडी परीक्षा विभाग, डिप्टी रजिस्ट्रार, आइटी इंचार्ज, वार्डन ब्वायज हॉस्टल केयू, वार्डन गर्ल्स हॉस्टल केयू, लाइब्रेरियन केयू, असिस्टेंट कार्यालय एफओ कार्यालय, इस्टेबलीस्मेंट कार्यालय के असिस्टेंट, वीसी कार्यालय के सहायक को शामिल किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
