Seraikela Kharsawan : हार से घबराएं नहीं, मेहनत करें : पांडेय

हार से घबराएं नहीं, मेहनत करें : पांडेय

By ATUL PATHAK | May 14, 2025 11:11 PM

गम्हरिया. टाटा आदित्यपुर कॉम्प्लेक्स गम्हरिया स्थित विद्या ज्योति स्पोर्ट्स ग्राउंड में टाटा स्टील ग्रोथ शॉप एवं टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की ओर से 16 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने किया. श्री पांडेय ने कहा कि हार व जीत जीवन के दो पहलु है. हार से हमें घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि उससे सीख लेने की जरूरत है. टीजीएस के जीएम शरद शर्मा, मुख्य मानव संसाधन प्रबंधक इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट राशिद जाफरी व विभूति दंड अडेसरा के मार्गदर्शन पर आयोजित कैंप में सम्मानित अतिथि के रूप में टीजीएस हेड मैन्युफैक्चरिंग पंचम प्रेमलाल टांक, महामंत्री शिवलखन सिंह, विद्या ज्योति स्कूल प्रधानाध्यापक सुनील कुमार झा, टीजीएस एडमिन एंड इंजीनियरिंग के सिनियर मैनेजर संजय सिंह, मैनेजर स्पोर्ट्स संजय कुमार मिश्रा, कृपाल सिंह, नागेश्वर राव, उपस्थित थे. 29 मई तक चलने वाले कैंप में बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल का प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम में टीजीएस एडमिन टीम के उदय शंकर पाठक, संजय कुमार, विकास बर्मा, रूस्तम कुमार बेज, प्रवीर मैती समेत यूनियन के सदस्य व बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है