हार से निराश न हों, मेहनत से सफलता मिलेगी : सोनाराम बोदरा

कुचाई में मागे मिलन समारोह सह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

By DEVENDRA KUMAR | March 11, 2025 12:14 AM

कुचाई.

कुचाई प्रखंड के ईचाहातु गांव में मागे मिलन समारोह सह दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला जेके क्लब व एनएफसी टीम के बीच खेला गया, जिसमें जेके क्लब की टीम विजेता रही. विजेता टीम को नकद 20 हजार व उपविजेता एनएफसी की टीम को 15 हजार देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर पीरू एफसी, चौथे स्थान पर जनरल एफसी की टीम को 8-8 हजार नगद देकर पुरस्कृत किया गया.

झारखंड का लोकप्रिय खेल है फुटबॉल : सोनाराम

जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता झारखंड का सबसे लोकप्रिय खेल है. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें, सफलता जरूर मिलेगी. कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत लगी रहती है. इससे निराश होने की जरूरत नहीं है. अपनी कमियों को पहचान कर खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. मौके पर रूपसिंह मुंडा, दिनेश महतो, तुराम सोय, महेश योगी, गोलाराम लोवादा, चन्द्र मुंडा, विक्की गूंजा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है