Seraikela Kharsawan News : आइटीआइ डिग्री कॉलेज और धार्मिक स्थल के विकास की मांग

राजनगर : बिशु हेंब्रम ने सीएम को चार सूत्री मांगपत्र सौंपा

By ATUL PATHAK | October 17, 2025 11:53 PM

राजनगर. राजनगर प्रखंड के सर्वांगीण विकास को लेकर झामुमो के केंद्रीय सदस्य बिशु हेम्ब्रम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चार सूत्री मांगों वाला ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि आदिवासी-मूलवासी बहुल क्षेत्र के छात्र और युवा आज भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व रोजगार से वंचित हैं. प्रतिनिधिमंडल ने राजनगर में आइटीआइ, पॉलिटेक्निक और महिला डिग्री कॉलेज स्थापित करने, खैरबानी स्थित एकलव्य मॉडल विद्यालय में शीघ्र पठन-पाठन प्रारंभ कराने, काशिदा डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने तथा राजाबासा पौराणिक स्थल के सौंदर्यीकरण की मांग की. बिशु हेम्ब्रम ने कहा कि ये सभी मांगें राजनगर के दीर्घकालिक विकास और युवाओं के भविष्य से जुड़ी हैं. मुख्यमंत्री से शीघ्र ठोस कदम उठाने का आग्रह किया गया. ज्ञापन सौंपने के दौरान दुर्गा लाल मुर्मू, रामसिंह हेम्ब्रम, भक्तू मार्डी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है