seraikela kharsawan news: सरायकेला में वाहन के धक्के से डीसी ऑफिस कर्मी हुआ घायल

सरायकेला बाजार से बाइक से खरीदारी कर घर लौट रहा था

By DEVENDRA KUMAR | April 18, 2025 12:04 AM

सरायकेला. सरायकेला शहरी क्षेत्र अंतर्गत कोर्ट मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जयंत घोषाल (48) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना गुरुवार की शाम 6.30 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, जयंत घोषाल गेस्ट हाउस कॉलोनी निवासी हैं. वे डीसी ऑफिस में कार्यरत हैं. गुरुवार की शाम बाइक से खरीदारी करने सरायकेला बाजार गये थे. घर लौटने के क्रम में कोर्ट मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना में जयंत घोषाल के सिर और पैर में गभीर चोट आयी है.

राजनगर में कोयला लदा ट्रेलर पलटा, चालक फरार

राजनगर.

राजनगर-सरायकेला मुख्य मार्ग के सारंगपोसी गांव के तीखा मोड़ के पास तेज रफ्तार कोयला लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया .घटना गुरुवार की सुबह 11 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, कोयला लदा ट्रेलर (ओडी 11 एडी 6920) तेज रफ्तार से राजनगर की ओर जा रहा था. जैसे ही सारंगपोसी गांव के तीखा मोड़ पर पहुंचा, तो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. बताया जाता है कि चालक नशे में धुत था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है