seraikela kharsawan news: छेड़्रखानी के विरोध पर दो गुटों में मारपीट, 16 घायल

घायलों का सदर अस्पताल मे चल रहा इलाज, एक पक्ष के 11 और दूसरे पक्ष के पांच को चोट लगी

By DEVENDRA KUMAR | April 22, 2025 12:24 AM

सरायकेला. सरायकेला थाना अंतर्गत टेंटोपोशी गांव में दो पक्षों में मारपीट में 16 लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, शादी में गयी लड़की के साथ छेड़खानी करने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने लड़की के घर में घुसकर पूरे परिवार पर ईंट,पत्थर और धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में परिवार के 11 लोग घायल हो गये. वहीं, दूसरे पक्ष के पांच लोग घायल हुए हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचायी, जहां उपचार चल रहा है. वहीं, 10 अन्य सदस्यों को हल्की चोटें आयी हैं, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. घायल लोगों मे मेहरू निशा, सबाना खातून, तरन्नुम खातून, यास्मीन परवीन, आफरीन परवीन, मरजिना खातून, सबनम खातून, शेख कुर्बान, समीर अंसारी, जुबेर अंसारी एवं जाफर अंसारी शामिल हैं. घटना सोमवार देर शाम की है.

क्या है मामला

जाफर अंसारी ने बताया कि रविवार को गांव के सदर की बेटी की शादी थी. उसकी बहन आफरीन परवीन और मरजीना खातून शादी देखने गयी थी. शादी समारोह में शमसाद नमक युवक ने उसकी दोनों बहनों के साथ छेड़छाड़ की. जब दोनों बहनों ने घर आकर छेड़छाड़ की घटना के बारे में बताया, तो उसका भाई जुबेर अंसारी युवक को समझाने गया. लेकिन शमसाद के साथ गांव के दूसरे लोगों ने जुबेर को धमकी देते हुए गांव छोड़ कर जाने की बात कही. सोमवार की शाम शमसाद साहिल लोहदा, अली असगर,हसन, पोंक,राजा एवं आलम के साथ जाफर के घर पहुंचा और मारपीट करने लगा. बीच-बचाव करने आये घर के अन्य सदस्यों पर भी उन युवकों ने ईंट, पत्थर, भुजाली और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में परिवार के बच्चे सहित करीब 16 लोग घायल हो गये, जिसमें से 11 लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं.

घायलों में शामिल तरन्नुम खातून पांच माह की गर्भवती हैं. घटना के बाद इसकी सूचना सरायकेला थाना को दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है