Seraikela Kharsawan News : 29 स्कूलों के बच्चों ने दिखाया कौशल

सरायकेला. स्किल कंपीटिशन में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया

By AKASH | November 24, 2025 10:55 PM

सरायकेला.

एनआर सीएम एसओइ स्कूल(सरायकेला) में जिलास्तरीय स्किल कॉम्पिटीशन सह एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. एग्जीबिशन में जिले के 29 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डीइओ ने कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं. आगे चलकर यही बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक एवं उद्योगपति बनकर देश का नाम रोशन करेंगे. एग्जीबिशन में बच्चों ने विभिन्न विषयों से जुड़े एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें कृषि, परिधान, ऑटोमोटिव, ब्यूटी एंड वेलनेस सहित कुल 11 विषयों से संबंधित मॉडल शामिल थे. डीइओ ने सभी मॉडलों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से संबंधित प्रश्न भी पूछे. निर्णायक मंडली की ओर से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों का चयन किया गया. चयनित टीमों को डीइओ द्वारा ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

पुरस्कृत प्रतिभागी

कृषि माॅडल प्रथम : एएन प्लस टू हाइस्कूल, पिलीद (ईचागढ़) द्वितीय: उत्क्रमित प्लस टू हाइस्कूल, कपाली (चांडिल) तृतीय: बीएल नेवतिया प्लस टू हाइस्कूल, ईचा (राजनगर)हेल्थ एंड केयर प्रथम : एनआर सीएम एसओइ, सरायकेला द्वितीय : केजीबीवी, राजनगर तृतीय : एसएस प्लस टू हाइस्कूल, चांडिलइलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर प्रथम: उमवि प्लस टू, कपाली (चांडिल) द्वितीय: एसएस प्लस टू, राजनगर तृतीय: राजकीय प्लस टू हाइस्कूल, कुकड़ूब्यूटी एंड वेलनेस प्रथम:केभीपीएसडी सीएमएसओइ गर्ल्स स्कूल, सरायकेला द्वितीय : केजीबीवी खरसावां तृतीय: प्लस टू हाइस्कूल, कुचाई

परिधानप्रथम : केजीबीवी सीएमएसओइ, सरायकेलाद्वितीय : हाइस्कूल सिरुम, कुकड़ूतृतीय : केजीबीवी नीमडीह

मॉड्यूल आइटीप्रथम : हाइस्कूल रघुनाथपुर, नीमडीहद्वितीय : एनआर सीएमएसओइ, सरायकेलातृतीय : एसएस प्लस टू हाइस्कूल, गम्हरिया

मीडिया एंड एंटरटेनमेंटप्रथम: एसएस प्लस टू स्कूल, चांडिलद्वितीय: केभीपीएसडी गर्ल्स स्कूल, सरायकेलातृतीय: एसएस प्लस टू हाइस्कूल, गम्हरिया

टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटीप्रथम: एसएस हाइस्कूल, गम्हरियाद्वितीय: केजीबीवी, चांडिलतृतीय: मॉडल स्कूल, नीमडीह

ऑटोमोटिवप्रथम : उउवि बनसा, चांडिल

मल्टी स्किल मॉड्यूलप्रथम: हाई स्कूल रघुनाथपुर

रिटेल मॉड्यूलप्रथम: एनआर सीएम एसओइ, सरायकेलाद्वितीय: केजीबीवी, गम्हरिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है