Seraikela Kharsawan News : चेकनाकाें पर लगेंगे सीसीटीवी, 24 घंटे दंडाधिकारी व पुलिस तैनात होंगे

सरायकेला. डीसी ने की माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक

By AKASH | November 21, 2025 11:48 PM

सरायकेला.

समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक डीसी ने जिले में अवैध खनन, उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन की किसी भी गतिविधि को पूर्णतः रोकने के लिए विभाग समन्वय के साथ सतत व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें. डीसी ने कहा कि संवेदनशील खनन क्षेत्रों में नियमित औचक निरीक्षण अभियान संचालित किए जाएं. किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होते ही संयुक्त टीम की ओर से त्वरित छापेमारी की जाए.

डीसी ने मिलनचौक, तिरुलडीह चेकपोस्ट सहित प्रमुख चेकनाकों पर आगामी दो दिनों के भीतर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की निरंतर तैनाती सुनिश्चित करने तथा सभी चेक प्वाइंट को सीसीटीवी की निगरानी में लाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि खनिज परिवहन में संलग्न सभी वाहनों में ढुलाई सामग्री को पूर्णतः ढका रहना अनिवार्य है, ताकि पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा एवं सार्वजनिक मार्गों पर स्वच्छता सुनिश्चित रहे. उन्होंने जब्त बालू की नीलामी प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने तथा राजस्व प्राप्ति से संबंधित सभी कार्रवाई को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का भी निर्देश दिया.

दो माह में अवैध उत्खनन व परिवहन के सात मामले दर्ज

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ज्योतिशंकर सतपथी ने सितंबर व अक्तूबर माह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध संचालित विशेष अभियानों की रिपोर्ट प्रस्तुत की. बताया कि इन अभियानों के दौरान 07 ट्रैक्टर, 03 जेसीबी, 01 ट्रक, 09 हाइवा, 02 हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर व 02 डंपिंग मशीनें जब्त की गयीं. लगभग 7.5 लाख घनफुट अवैध बालू जब्त किया गया. छह वाहनों से 2.45 लाख दंड राशि वसूल की गयी. इस दौरान अवैध उत्खनन एवं परिवहन कुल 07 प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है