seraikela kharsawan news: ट्रेलर की टक्कर से कार अनियंत्रित, दूसरे वाहन से भिड़ी; चालक गिरफ्तार

सदर अस्पताल के समीप ओवरटेक करने के दौरान हुई दुर्घटना

By DEVENDRA KUMAR | May 3, 2025 12:04 AM

सरायकेला.

सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर सदर अस्पताल के समीप ओवरटेक करने के दौरान ट्रेलर (बलकर ) ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गयी. घटना के बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं. घटना गुरुवार की शाम करीब 6 बजे की है.

स्थानीय लोगों ने पीछा कर ट्रेलर चालक को कांड्रा टोल ब्रिज से दबोचा

मिली जानकारी के अनुसार, कार (जेएच 22बी 1908) टाटा की ओर जा रही थी. सदर अस्पताल के समीप ओवरटेक करने के दौरान ट्रेलर (एनएल 01एन 0764 संख्या) का पीछे का हिस्सा कार से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह घूम गयी. जिससे टाटा से चक्रधरपुर जा रही कार (जेएच 05सीई 6903) से टकरा गयी. टक्कर होने के साथ ही चालक ट्रेलर लेकर भागने लगा. स्थानीय लोगों ने ट्रेलर का पीछा कर कांड्रा टोलब्रिज के पास पकड़ लिया. इसके बाद चालक को सरायकेला पुलिस के हवाले कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है