Seraikela Kharsawan News : अंधविश्वास में भाई- भतीजा ने की सोयना मुंडा की हत्या
चौका. आरोपी ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था
चौका.
चौका थाना क्षेत्र के मुटुदा गांव में डायन-बिसाही के अंधविश्वास में सोयना मुंडा की हत्या के आरोपी उसके भाई हागड़ो मुंडा, भतीजा पगला मुंडा व मोहन मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना छह नवंबर, 2025 की है. पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए हागड़ो मुंडा ने चौका थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस अनुसंधान में मामले का खुलासा हुआ. तीनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि 6 नवंबर को सूचना मिली कि मुटुदा गांव में सोयना मुंडा की हत्या हो गयी है. मृतक सोयना मुंडा के भाई हागड़ो मुंडा ने चौका थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. जांच में पता चला कि हागड़ो मुंडा ने अपने भतीजे पगला मुंडा व मोहन मुंडा के साथ मिलकर अंधविश्वास में अपने भाई सोयना मुंडा की गर्दन पर फरसा से काट दिया था. अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फरसा बरामद किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
