Seraikela Kharsawan News : अनियंत्रित होकर बाइक रेलिंग से टकरायी, युवक की गयी जान

पोटोबेड़ा गांव के पास हुई दुर्घटना बाइक के पीछे बैठा युवक घायल

By ATUL PATHAK | July 12, 2025 10:39 PM

खरसावां. राजखरसावां-बड़ाबाम्बो मुख्य मार्ग पर पोटोबेड़ा गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक रेलिंग से टकरा गयी, जिससे बाइक चला रहा युवक झगड़ू सिजुई (30) की मौत हो गयी. मृतक खरसावां के गांगूडीह गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, खरसावां के गांगूडीह गांव निवासी झगड़ू सिजूई व बबलू बोयपाई बाइक से चक्रधरपुर के अयोध्या से मेला देख कर अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच पोटोबेड़ा गांव के समीप मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गयी. दुर्घटना में बाइक चला रहा झगड़ू सिजुई गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर समेत शरीर में अंदरुनी हिस्से में चोट लगी थी. जबकि पीछे बैठा बबलू बोयपाई को हल्की चोटे आयी है. स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा ने घायल झगड़ू सिजुई को पुलिस जीप से ही सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान झगड़ू ने दम तोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है