seraikela kharsawan news: मानवता की सबसे बड़ी सेवा है रक्तदान : डॉ अनुपमा कुमारी

सरायकेला.श्री शनि देव भक्त मंडली ट्रस्ट का रक्तदान शिविर आयोजित

By DEVENDRA KUMAR | April 20, 2025 11:32 PM

सरायकेला. सरायकेला सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रविवार को श्री शनि देव भक्त मंडली ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 53 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अनुपमा कुमारी ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है. यह मानव शरीर में बनने वाली प्राकृतिक प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि रक्त का हर एक बूंद जीवन बचाने के काम में आ सकता है. हर स्वस्थ इंसान को अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान करने से मानव शरीर को कोई हानि नहीं पहुंचती है. रक्तदान से शरीर के अंदर का पुराना रक्त बाहर निकलता है और नया रक्त बनने का मौका मिलता है. उन्होंने लोगों से अपने जीवन काल में रक्तदान करने की अपील की. मौके पर ब्लड बैंक के शिव कुमार,अर्धेंदु कुमार एवं चिंता रजक सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है