Seraikela Kharsawan News : परिवार नियोजन के फायदे और जनसंख्या नियंत्रण का महत्व बताया

कुचाई सीएचसी में परिवार स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

By ATUL PATHAK | July 12, 2025 10:41 PM

खरसावां. कुचाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. परिवार कल्याण मेला का उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत मुर्मू ने दीप जलाकर की. सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत मुर्मू ने कहा कि परिवार नियोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य एवं जनसंख्या स्थिरीकरण जैसे विषयों पर जानकारी दी. जनसंख्या नियंत्रण के महत्व और परिवार नियोजन के लाभ के बारे में बताया गया. कहा कि छोटे परिवारों से बेहतर स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आर्थिक प्रगति तथा सामाजिक संतुलन सुनिश्चित किया जा सकता है. डोर-टू-डोर संपर्क अभियान के माध्यम से आम नागरिकों को जनसंख्या नियंत्रण के लाभ एवं परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों की जानकारी देने पर बल दिया. स्थायी परिवार नियोजन के तहत दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी. मौके पर डॉ सुनीता मार्डी, डॉ माधुरी हेम्ब्रम समेत सभी सीएचओ, एमपीडब्ल्यू,एएनएम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है