बड़ा कांकड़ा गंगा मेला में उमड़ी भारी भीड़, पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने की माता गंगा की पूजा

Saraikela Kharsawan News: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बड़ा कांकड़ा गांव में आयोजित सात दिवसीय गंगा मेला के चौथे दिन भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने माता गंगा की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति क्षेत्र का सबसे बड़ा पर्व है और गंगा मेला झारखंड की संस्कृति, मनोरंजन और आपसी एकता का प्रतीक है. नीचे पूरी खबर पढ़ें.

By KumarVishwat Sen |

Saraikela Kharsawan News: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बड़ा कांकड़ा गांव में आयोजित सात दिवसीय गंगा मेला अपने पूरे रंग में नजर आ रहा है. मेले के चौथे दिन शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण पहुंचे, जिससे मेला परिसर पूरी तरह भक्तिमय और उत्सवमय माहौल में तब्दील हो गया.

मनोज कुमार चौधरी ने टेका माथा

शनिवार को सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी भी गंगा मेला में शामिल हुए. उन्होंने माता गंगा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. पूजा के बाद उन्होंने मेला समिति और स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की तथा मेले की व्यवस्थाओं की सराहना की.

मकर संक्रांति क्षेत्र का सबसे बड़ा पर्व है: मनोज चौधरी

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि मकर संक्रांति इस क्षेत्र का सबसे बड़ा और पवित्र पर्व है. उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर बड़ा कांकड़ा में लगने वाला गंगा मेला क्षेत्र के प्रसिद्ध मेलों में से एक है, जिसका लोगों को पूरे वर्ष इंतजार रहता है.

संस्कृति, मनोरंजन और एकता का प्रतीक है गंगा मेला

पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि यह मेला न केवल झारखंड की समृद्ध संस्कृति को दर्शाता है, बल्कि यह लोगों के लिए मनोरंजन का भी बेहतरीन साधन है. उन्होंने कहा कि गंगा मेला सामाजिक समरसता, भाईचारे और आपसी एकता को मजबूत करता है. ऐसे आयोजनों से हमारी परंपराएं जीवित रहती हैं और नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का अवसर मिलता है.

माला पहनाकर किया गया स्वागत

मेला समिति की ओर से चित्रसेन महतो सहित अन्य सदस्यों ने मनोज कुमार चौधरी का माला पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर नवयुवक आदिवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्याम चरण तीयू, चित्रसेन महतो समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: झारखंड की एक ऐसी जगह जहां हर साल लगता है महिलाओं का मेला, पुरुषों की एंट्री बैन

श्रद्धा और उत्साह का केंद्र बना मेला परिसर

गंगा मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ-साथ सांस्कृतिक माहौल भी देखने को मिला. मेले में पूजा-पाठ के साथ लोगों ने आपसी मेलजोल किया और पारंपरिक उत्सव का आनंद लिया. मेला समिति के अनुसार आने वाले दिनों में भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: धनबाद में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By KumarVishwat Sen

KumarVishwat Sen

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >