Seraikela Kharsawan News : बैक टू स्कूल कैंपेन से छात्रों को जोड़ें

बैक टू स्कूल कैंपेन से छात्रों को जोड़ें

By ATUL PATHAK | May 16, 2025 11:31 PM

खरसावां.

खरसावां के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी बीइइओ नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. गुरु गोष्ठी में आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां, मध्य विद्यालय आमदा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पदमपुर, राजकीय बुनियादी विद्यालय बड़ाबाम्बो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिटापुर, मध्य विद्यालय गागूडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुड़ागंदा संकुल के प्रधान शिक्षक शामिल हुए. गुरु गोष्ठी में बीइइओ नवल किशोर सिंह ने सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन से शिक्षकों को अवगत कराया. उन्होंने नया नामांकन व स्कूल रुआर संबंधी प्रतिवेदन जमा करने, कुल छात्र संख्या के विरुद्ध उपलब्ध जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक खाता संख्या विवरणी देने, प्रतिदिन एमडीएम एसएमएस तथा ई विद्या वाहिनी में स्टूडेंट अटेंडेंस, टीचर अटेंडेंस नहीं होने की स्थिति में कारण सहित प्रतिवेदन देने, एमडीएम एवं एनीमिया की मासिक प्रतिवेदन देने, यू-डायस प्लस में अपार आइडी अद्यतन की स्थिति, प्रयास प्रतिवेदन माह अप्रैल-2025 एवं प्रोजेक्ट रेल एवं प्रोजेक्ट इंपैक्ट प्रतिवेदन देने, एमडीएम के तहत तिथि भोजन प्रतिवेदन देने, वर्गवार, जातिवार, लिंगवार छात्र संख्या एवं अन्यान्य, विद्यालय किट की व्यय की स्थिति प्रतिवेदन जमा करने निर्देश दिया. इस दौरान बीपीओ पंकज कुमार महतो, राजेन्द्र गोप, वैद्यनाथ मालाकार, सरोज मिश्रा, प्रियरंजन महतो, शिक्षक शैलेश तिवारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है