Seraikela Kharsawan News : सड़क पर बने गड्ढे में गिरकर युवक की हुई मौत

चौका-कांड्रा मार्ग के खूंचीडीह में हुई दुर्घटना

By ATUL PATHAK | July 9, 2025 10:29 PM

चौका. चौका-कांड्रा मार्ग पर खूंचीडीह में सड़क पर बने गड्डे से बाइक सवार बाबूलाल गोप (28) अनियंत्रित होकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे एमजीएम जमशेदपुर लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए टीएमएच ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. वह ईचागढ़ थाना क्षेत्र के करनडीह का रहने वाला था. घटना बुधवार सुबह 8.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार, बाबूलाल गोप अपने घर करनडीह से खरसावां स्थित श्री सीमेंट कंपनी में काम करने के लिए जा रहा था. वह श्री सीमेंट कंपनी में प्रोपराइटर राजेश गुप्ता के अंडर में ट्रक चलाने का काम करता था. इसी क्रम में खूंचीडीह में सड़क पर बने गड्ढे में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया. बाबूलाल गोप की मौत की सूचना पर गांव में मातम पसरा है.

चौका-कांड्रा मार्ग में बने गड्ढे से गिरकर घायल हो रहे लोग :

चौका- कांड्रा मार्ग सरायकेला व चाईबासा तक पूरी तरह से जर्जर हो गया है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. गड्ढे के कारण अक्सर बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. कई लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है