Seraikela Kharsawan News : मानिकबाजार गांव व केवी जाने वाली सड़क के निर्माण को स्वीकृति

सरायकेला प्रखंड के मानिकबाजार गांव के लोगों को कीचड़मय सड़क से मुक्ति मिलेगी.

By AKASH | August 21, 2025 10:55 PM

सरायकेला.

सरायकेला प्रखंड के मानिकबाजार गांव के लोगों को कीचड़मय सड़क से मुक्ति मिलेगी. गांव में जिला अनाबद्ध निधि से पीसीसी सड़क बनेगी. जिला परिषद इसके लिए 24 लाख रुपये खर्च करेगी. जिला प्रशासन ने स्वीकृति दे दी है. जल्द निविदा प्रक्रिया शुरू कर निर्माण शुरू होगा. ज्ञात हो कि सरायकेला-कांड्रा मुख्य सड़क से मानिकबाजार गांव होते हुए नहर तक सड़क जर्जर है. बरसात में गांव की सड़क कीचड़ से भर गयी थी. इसे लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के साथ जिला परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया था. जिप अध्यक्ष ने गिट्टी का डस्ट डालकर सड़क को चलने लायक बनाया था. ग्रामीणों के आवेदन पर जिला परिषद ने प्रस्ताव तैयार कर जिला को भेजा था.

छात्र-छात्राओं को होती थी परेशानी

प्रखंड के पारलपोसी गांव में केंद्रीय विद्यालय तक पहुंचने के लिए छात्र-छात्राओं को परेशानी होती थी. इस सड़क के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है. जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने दोनों सड़कों को अपने स्तर से मरम्मत कराया था.दोनों सड़कों के निर्माण में लगभग 38 लाख रुपये खर्च होंगे. जिला परिषद की ओर से जल्द निविदा निकाल कर कार्य शुरू कराया जायेगा. –

सोनाराम बोदरा,अध्यक्ष जिला परिषद, सरायकेला-खरसावां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है