Seraikela Kharsawan News : सरायकेला में होमगार्ड के 446 पद के लिये तीन से जमा होगा आवेदन

सरायकेला-खरसावां में होमगार्ड के 446 रिक्त पद के विरुद्ध झारखंड गृह रक्षा वाहिनी द्वारा अभ्यर्थियों से 3 से 18 दिसंबर तक आवेदन की मांग की गयी है.

By AKASH | November 30, 2025 12:16 AM

सरायकेला.

सरायकेला-खरसावां में होमगार्ड के 446 रिक्त पद के विरुद्ध झारखंड गृह रक्षा वाहिनी द्वारा अभ्यर्थियों से 3 से 18 दिसंबर तक आवेदन की मांग की गयी है. इसके लिए अभ्यर्थियों को उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के प्रिंटआउट को आवेदक 18 दिसंबर तक जिला समादेष्टा कार्यालय सरायकेला-खरसावां में जमा करेंगे. इसे लेकर उपायुक्त कार्यालय के सामान्य शाखा द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है. विज्ञापन के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रिक्त पड़े पदों के विरुद्ध आवेदन मांगा गया है. इसके लिए आवेदक की उम्र न्यूनतम 19 व अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक व ग्रामीण क्षेत्र के लिए न्यूनतम सातवीं पास निर्धारित की गयी है. झारखंड गृह रक्षा वाहिनी द्वारा रिक्त पदों में पचास प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है