Seraikela Kharsawan News : सेहत ही नहीं, परिवार व समाज का भी दुश्मन है नशा : विजय

डीएवी एनआइटी में नशामुक्त भारत पर कार्यक्रम आयोजित

By ATUL PATHAK | October 18, 2025 11:02 PM

सरायकेला. डीएवी पब्लिक स्कूल, एनआइटी, आदित्यपुर में लीगल लिटरेसी क्लब के तत्वावधान में “ नशे के प्रति जागरूकता और नशामुक्त भारत अभियान” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर प्रभारी शिक्षक पंकज कुमार, विजय कुमार महतो, लीना पांडे, पीएलवी रूपाली पति और अनीता मिश्रा उपस्थित रहे. विजय महतो ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि नशा व्यक्ति और समाज दोनों के लिए विनाशकारी है, इसलिए युवाओं को इससे दूर रहना चाहिए और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिये. प्रभारी शिक्षक पंकज कुमार ने कहा कि लीगल लिटरेसी क्लब विद्यार्थियों को कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी देकर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित कर रहा है. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लीना पांडे ने किया तथा रूपाली पति ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने नशामुक्त भारत निर्माण का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है