Seraikela News : अब हर बूंद पर होगी निगरानी, शहरी जल कनेक्शन होंगे शत-प्रतिशत मीटरयुक्त

पाइप व मीटर से छेड़छाड़ करने पर उपभोक्ता पर होगी कार्रवाई

By ATUL PATHAK | April 24, 2025 9:26 PM

सरायकेला. सरायकेला शहरी क्षेत्र में शत-प्रतिशत जल कनेक्शन मीटर युक्त किये जायेंगे, जिन उपभोक्ताओं ने अब तक पानी के कनेक्शन को मीटर से नहीं जोड़ा है, वे अविलंब मीटर से जोड़ लें. अन्यथा विभागीय कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रशासक शशि शेखर सुमन ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कई उपभोक्ताओं ने जलापूर्ति में प्रेशर कम होने और पानी न आने की शिकायतें कर रहे हैं. इस पर नगर पंचायत की ओर से सभी जल कनेक्शनों को मीटरयुक्त करने का निर्णय लिया गया है. अगले छह माह के भीतर सभी कनेक्शन मीटरयुक्त कर दिये जायेंगे. जिन उपभोक्ताओं द्वारा मीटर नहीं लगाया जायेगा, उनके कनेक्शन को अवैध घोषित कर जुर्माना वसूला जायेगा.

शहरी क्षेत्र में वृहद् जलापूर्ति योजना से होती है पानी की सप्लाई

प्रशासक ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत उपभोक्ताओं को पाइपलाइन से जलापूर्ति करायी जाती है. विगत कुछ दिनों से कुछ उपभोक्ताओं ने नल में कम पानी आने एवं पानी का प्रेशर कम होने की लगातार शिकायत की है

4 से 10 हजार तक लगेगा जुर्माना

प्रशासक ने बताया कि नगर क्षेत्र में अवैध जल संयोजन करने वाले उपभोक्ता से जुर्माना वसूला जायेगा. इसके तहत घरेलू उपयोग के लिए जल संयोजन करने वालों के ऊपर 4 हजार तक व गैर घरेलू प्रयोजन के लिए जल संयोजन करने वालों पर 10 हजार रुपये तक जुर्माना लगाया जायेगा.

कोट

पाइप से छेड़छाड़ करने पर प्राथमिकी होगी. उपभोक्ता प्लंबर की मिलीभगत से पाइप में छेड़छाड़ कर पानी का दोहन करते हैं.- कार्यपालक पदाधिकारी, शशि शेखर सुमन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है