Seraikela Kharsawan News : सड़क किनारे खड़े वाहन को पीछे से हाइवा ने मारी टक्कर, घायल

सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर कोलाबिरा के समीप शनिवार को सड़क किनारे खड़े हाइवा को पीछे से दूसरा हाइवा टकरा गया.

सरायकेला.

सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर कोलाबिरा के समीप शनिवार को सड़क किनारे खड़े हाइवा को पीछे से दूसरा हाइवा टकरा गया. वहीं पीछे से आ रही कार भी हाइवा से टकरा गयी. घटना में टक्कर मारने वाले हाइवा चालक कार्तिक लोहार (27) को हल्की चोट आयी है. वहीं, कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे घर भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, कांड्रा की ओर से एक हाइवा सरायकेला आ रहा था. इसी दौरान कोलाबिरा के समीप हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गया. टक्कर के बाद हाइवा के पीछे से आ रही कार भी हाइवा से टकरा गयी. कार में सवार किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पुलिस ने सभी वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >