seraikela kharsawan news: कुचाई साप्ताहिक हाट में गिरा विशाल पेड़, चार झोपड़ियां ध्वस्त

खरसावां व कुचाई में शाम में आयी आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचायी.

By DEVENDRA KUMAR | March 18, 2025 1:33 AM

कुचाई.

कुचाई साप्ताहिक बाजार में सोमवार की दोपहर आयी तूफान से पुराना साल का पेड़ गिर गया. गनीमत रही कि लोग इसकी चपेट में आने से बच गये. इससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं पेड़ के गिरने से कुचाई साप्ताहिक बाजार में हड़कंप मच गया. लोगों ने भाग कर अपनी जान बचायी. लगभग आधा घंटा बाद आंधी-तूफान शांत हुआ. तब लोगों ने राहत की सांस ली. आंधी से चार झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा है.

खरसावां में दोपहर बाद तेज हवा संग बारिश, बिजली के तार टूटे

खरसावां में सोमवार को मौसम का मिजाज बदल गया. सोमवार को दिनभर तेज धूप रही. वहीं दोपहर करीब साढ़े चार बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. करीब 15 मिनट तक बारिश हुई. इससे तापमान में कुछ गिरावट हुई. वहीं तेज हवा चलने से कुछ स्थानों पर बिजली के तार टूट कर गिर गये हैं. कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है