Seraikela Kharsawan News : सुख-समृद्धि की कामना संग मां मनसा की पूजा में उमड़ा जनसैलाब
राजनगर के अमलातोला, बड़ा कुनाबेड़ा समेत कई गांवों में रविवार को श्रद्धा व भक्ति से मां मनसा की पूजा की गयी.
राजनगर.
राजनगर के अमलातोला, बड़ा कुनाबेड़ा समेत कई गांवों में रविवार को श्रद्धा व भक्ति से मां मनसा की पूजा की गयी. भक्तों ने परंपरागत रीति-रिवाजों से पूजा कर गांव की सुख-समृद्धि व परिवार के कल्याण की कामना की. श्रद्धालुओं ने पहले गांव के सरोवर, तालाब और नदी से जल लेकर कलश यात्रा निकाली. मंत्रोच्चार के साथ कलश को पूजा स्थल पर स्थापित किया. कलश स्थापना के बाद मां मनसा की पूजा-अर्चना आरंभ हुई.पूजा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए
मालूम हो कि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने सर्पदंश जैसी प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा की प्रार्थना की. मान्यता है कि मां मनसा की पूजा करने से विषधर सांपों से रक्षा होती है व गांव-घर में सुख-शांति बनी रहती है. अमलातोला व बड़ा कुनाबेड़ा गांव में पूजा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. पूजा स्थल को रंग-बिरंगे फूलों, केले के पत्तों और आम्रपल्लव से सजाया गया था. अमलातोला गांव के प्रकाश महतो ने बताया कि मां मनसा की पूजा की परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है. पहले यह पूजा घरों में सीमित रूप से होती थी, लेकिन अब सामूहिक रूप से गांव-गांव में मनायी जाती है. इससे ग्रामीणों के बीच एकता और सहयोग की भावना मजबूत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
