Seraikela Kharsawan News : अर्जुना स्टेडियम में बनेगा 25 शैय्या का हॉस्टल
खरसावां के प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर (अर्जुना स्टेडियम) में 25 शैय्या वाले आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के नए हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 1.57 करोड़ रुपये है.
खरसावां.
खरसावां के प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर (अर्जुना स्टेडियम) में 25 शैय्या वाले आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के नए हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 1.57 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को विधायक दशरथ गागराई ने इस हॉस्टल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है. नया हॉस्टल बनने से खिलाड़ियों को आवास सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और खिलाड़ियों से खेल को केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि करियर के रूप में अपनाने की अपील की. शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, कोंदो कुंभकार, विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप, अनूप सिंहदेव, जिला खेल अधिकारी अमित कुमार, अरुण जामुदा, मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, ललन तिवारी, दीपक नायक उपस्थित रहे.खरसावां में 2018 से संचालित है आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र
खरसावां प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान (अर्जुना स्टेडियम) में दिसंबर 2018 से आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र संचालित हो रहा है, जहां फिलहाल 25 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं. हालांकि, खिलाड़ियों के लिए रहने की उचित सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है और वे अस्थायी रूप से स्टेडियम के पैवेलियन के नीचे बने कमरों में रह रहे हैं. अनुमान है कि यह हॉस्टल अगले एक साल के भीतर तैयार हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
