‘पीएम आवास योजना का कार्य जून तक करें पूर्ण’

सरायकेला : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने गुरुवार को उपविकास आयुक्त आंकाक्षा रंजन व अन्य पदाधिकारी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण विकास अभिकरण के अंतर्गत क्रियान्वियत योजनाओं की समीक्षा की. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीडीसी आकांक्षा रंजन ने बताया कि मुख्य सचिव ने पीएम आवास योजना की समीक्षा करते हुए प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 5:56 AM

सरायकेला : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने गुरुवार को उपविकास आयुक्त आंकाक्षा रंजन व अन्य पदाधिकारी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण विकास अभिकरण के अंतर्गत क्रियान्वियत योजनाओं की समीक्षा की. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीडीसी आकांक्षा रंजन ने बताया कि मुख्य सचिव ने पीएम आवास योजना की समीक्षा करते हुए प्रथम चरण में स्वीकृत 4705 आवास का लक्ष्य जून तक एवं द्वितीय चरण में स्वीकृत 4279 आवास का लक्ष्य सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है.

डीडीसी ने बताया कि मुख्य सचिव ने लंबित इंदिरा आवास योजनाओं की समीक्षा करते हुए जून तक शत प्रतिशत लंबित योजनाएं पूर्ण करने का आदेश दिया. मनरेगा की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने प्रत्येक पंचायत में प्रतिदिन 100 दिन का मानव दिवस सृजित करने व शत प्रतिशत मनरेगा मजदूरों का जॉब कार्ड डीबीटी से जोड़ने का आदेश दिया. वीसी में सभी बीडीओ व बीपीओ उपस्थित थे.