वन भूमि कब्जा कर बना रहा था घर, हिरासत में

टेंटोपोशी पंचायत के आमलाटांड गांव का मामला... पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा, एक सप्ताह के अंदर वनभूमि से घर हटाने का आदेश सरायकेला : सरायकेला वन प्रमंडल के टेंटोपोशी पंचायत के आमलाटांड गांव के समीप वन भूमि पर कब्जा कर घर बना रहे नवीन चंद्र महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 4:15 AM

टेंटोपोशी पंचायत के आमलाटांड गांव का मामला

पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा, एक सप्ताह के अंदर वनभूमि से घर हटाने का आदेश
सरायकेला : सरायकेला वन प्रमंडल के टेंटोपोशी पंचायत के आमलाटांड गांव के समीप वन भूमि पर कब्जा कर घर बना रहे नवीन चंद्र महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. रेंजर सुरेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि वन भूमि का अतिक्रमण कर नवीन घर बना रहा है. इसके बाद विभाग की टीम ने पहुंच कर आरोपी नवीन को हिरासत में ले लिया. नवीन ने बताया कि उसे यह जानकारी नहीं थी कि यह जमीन वन विभाग की है. इसके बाद रेंजर ने बांड भर कर उसे छोड़ दिया. साथ ही एक सप्ताह के अंदर घर को हटाने का आदेश दिया है.