Seraikela News : 8 करोड़ की खरसावां जलापूर्ति योजना अधूरी, पानी की आस में 18 मोहल्लों के 1726 परिवार
विस में विधायक ने उठाया योजना में 'लेटलतीफी' का मामला, 2023 में पूरी होनी थी
खरसावां. खरसावां के हाइस्कूल घाट के पास जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन खरसावां जलापूर्ति योजना की ””लेटलतीफी”” का मामला बुधवार को विधानसभा में उठा. तारांकित प्रश्न के जरिये मामले को उठाते हुए खरसावां विस दशरथ गागराई गागराई ने सरकार से पूछा कि करीब 8 करोड़ की लागत वाली जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य 2023 में पूर्ण होना था, परंतु अबतक अधूरी है. कब तक जलापूर्ति योजना को पूर्ण कर घरेलू जलापूर्ति शुरू होगी. इस पर विभाग ने जवाब में कहा कि एकरारनामा के अनुसार ग्रामीण जलापूर्ति योजना को 30 जून 2023 तक पूर्ण होनी थी. सड़क किनारे पाइप बिछाने एवं रोड क्रॉसिंग करने के लिए पथ निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र समय पर नहीं मिलने के कारण योजना को पूर्ण करने में विलंब हुई. वर्तमान में इस जलापूर्ति योजना की 85 फीसदी काम पूरी हो चुकी है. शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करते हुए अप्रैल 2025 तक इसे चालू कर दी जायेगी.
खरसावां के 18 मोहल्लों के 1726 परिवारों तक पाइपलाइन से होगी जलापूर्ति
खरसावां : खरसावां जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रही है. जलमीनार व पंप हाउस में अधिकतर कार्य पूर्ण हो गये हैं. परंतु पाइपलाइन बिछाने का कार्य बाकी है. विभाग की ओर से अगले 30 अप्रैल तक योजना से घरेलू जलापूर्ति शुरू करने की बात कही जा रही है. इस योजना के पूर्ण होने से खरसावां जलापूर्ति योजना से कुल 18 मोहल्लों के 1726 परिवारों तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाया जायेगा. मालूम हो कि गर्मी के मौसम में खरसावां के कदमडीहा, दितसाही, ढापासाही, गोड़ासाई बस्ती में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है. लोगों को पानी के लिये परेशानी उठानी पड़ती है.
खरसावां के किस मोहल्ले के कितने परिवारों तक पहुंचेगा पानी
बेहरासाही : 140ब्लॉक कॉलोनी : 28
चांदनी चौक : 55गोडासाई : 36
हाट टोला : 32कदमडीहा : 125
पांचगछिया : 36बाजारसाही : 112
ढ़ीपासाई : 172दितसाही : 129
खंजाचीसाही : 89कुम्हारसाही : 210
माहालीसाई : 115मनुटोला : 65
पतिसाई : 89तलसाही : 91
टुनियाबाड़ी : 127तुरीसाई : 75
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
