Seraikela News : सरायकेला-खरसावां जिले के 65 गांवों में 650 एकड़ में अफीम की फसल नष्ट, 30 प्राथमिकी, 15 गिरफ्तार

अफीम की अवैध खेती के खिलाफ पुलिसिया मुहिम का असर

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 12:28 AM

सरायकेला/खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिले में अफीम की अवैध खेती रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन की मुहिम का असर दिखने लगा है. जिले के खरसावां, कुचाई, चौका, ईचागढ़ और कांड्रा थाना क्षेत्रों में पिछले दो माह में 65 गांवों में करीब 650.96 एकड़ जमीन पर अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया है. वहीं, इसमें संलिप्त होने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 372.36 एकड़ में और जागरूकता अभियान के बाद 278.6 एकड़ में लोगों ने स्वयं अफीम की खेती को नष्ट किया है. अब ड्रोन से सत्यापन किया जा रहा है.

जिले के कुचाई में 10, ईचागढ़ में तीन व खरसावां में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अफीम की खेती को लेकर जिले में 30 प्राथमिकी दर्ज हुई है. इनमें 21 नामजद आरोपी हैं.

80 गांवों में चला जागरूकता अभियान

पुलिस-प्रशासन ने 80 गांवों में जागरूकता अभियान चलाया. पांच थाना क्षेत्रों में मानकी-मुंडा, ग्राम प्रधान व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. खरसावां के रायजेमा व कुचाई के दलभंगा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों में सामान वितरण किया.

चॉकलेट रैपर पर संदेश लिखकर किया वितरण

पुलिस ने हाट-बाजारों में चॉकलेट वितरण कर रही है. चॉकलेट के रैपर पर अफीम की खेती के दुष्परिणामों और कानूनी कार्रवाई की जानकारी लिखी थी. ग्रामीणों को दलहन-तिलहन के बीज वितरित किये गये हैं, ताकि वैकल्पिक फसलों की ओर बढ़ सकें. जिले के 20 गांवों में करीब 984 किलो बीज का वितरण किया गया.

…कोट…

अफीम की अवैध खेती कानूनन अपराध है. यह सामाजिक बुराई है. अबतक 650 एकड़ में अफीम की खेती को नष्ट किया जा चुका है. वहीं, सब्जी, दलहन-तिलहन व वैकल्पिक खेती करने वालों को की मदद की जा रही है. – मुकेश लुणायत, पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां———-

– थानावार अफीम की खेती नष्ट : –

थाना : नष्ट खेती : प्राथमिकी : गिरफ्तारी

कुचाई : 321.46 एकड़ : 08 : 10

चौका : 138 एकड़ : 06 : 00ईचागढ़ : 104.5 एकड़ : 10 : 03खरसावां : 82 एकड़ : 05 : 02कांड्रा : 05 एकड़ : 01 : 00

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है