एनएच पर टकराये ट्रक, चालक घायल

चांडिल: चौका थाना क्षेत्र के दुबराजपुर के पास एनएच 33 पर बुधवार को अहले सुबह हुई दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक घायल हो गया. टक्कर के बाद एक ट्रक का चालक दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंस गया. ग्रामीणों की सहयोग से ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला गया. घायल ट्रक चालक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 8:21 AM
चांडिल: चौका थाना क्षेत्र के दुबराजपुर के पास एनएच 33 पर बुधवार को अहले सुबह हुई दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक घायल हो गया. टक्कर के बाद एक ट्रक का चालक दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंस गया. ग्रामीणों की सहयोग से ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला गया. घायल ट्रक चालक को मौलिक जीवन रक्षा एंबुलेंस 1033 से बेहतर इलाज के लिए ब्रम्हानंद अस्पताल तामुलिया पहुंचाया गया.
जानकारी के अनुसार एनएच 33 पर दुबराजपुर के पास बुधवार की सुबह करीब पांच बजे जमशेदपुर से रांची की ओर जा रही ट्रक संख्या एपी 31 टीयु 3479 और विपरीत दिशा से जा रही ट्रक संख्या एचआर 55 टी 3478 की सीधी टक्कर हो गयी. वाहनों की टक्कर में वाहन संख्या एपी 31 टीयु 3479 का चालक ब्रम्हा राजु अपने ही ट्रक में दबे रह गया.
ग्रामीणों ने काफी मेहतन के बाद ट्रक में दबे चालक को बाहर निकाला और एंबुलेंस को दुर्घटना की सूचना दी. घायल चालक ब्रम्हा राजु और ट्रक के सह चालक श्रीनिवास को बेहतर इलाज के लिए 1033 एंबुलेंस से जमशेदपुर पहुंचाया गया.
एंबुलेंस के इएमटी मंटु कुमार और सहयोगी नंदलाल महतो ने बताया कि घायल चालक ब्रम्हा राजु के दोनों पैर में चोट लगा है. दुर्घटना की सूचना पाकर चौका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.