दाल की अधिक कीमतें न लें

सरायकेला : अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने दाल कि कीमतों पर अंकुश लगाने व सरकार के साथ हुए समझौता के आधार पर खुदरा व्यवसायियों को 140 रुपये व आम लोगों को 145 रुपये किलो दाल बेचने को लेकर स्थानीय व्यवसायियों संग बैठक की. बैठक में एसडीओ ने कहा कि दाल की कीमतें किसी आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:43 AM
सरायकेला : अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने दाल कि कीमतों पर अंकुश लगाने व सरकार के साथ हुए समझौता के आधार पर खुदरा व्यवसायियों को 140 रुपये व आम लोगों को 145 रुपये किलो दाल बेचने को लेकर स्थानीय व्यवसायियों संग बैठक की. बैठक में एसडीओ ने कहा कि दाल की कीमतें किसी आधार पर अधिक नहीं बेची जाये, अन्यथा कारवाई होगी.
एसडीओ ने कहा कि दाल की कीमतों को किसी भी हाल में निर्धारित दर से ऊंचे दाम पर नही बेचें. अगर एेसे मामले संज्ञान में आते हैं, तो इसकी जानकारी संबंधित पदाधिकारी को उपलब्ध करायें, ताकि उन पर कारवाई की जा सके. मौके पर व्यवसायी मनोज चौधरी, एमओ रामाशीष राम के अलावा अन्य व्यवसायी उपस्थित थे.