Seraikela Kharsawan News : 56 शराब दुकानों की बंदोबस्ती हुई, 96.55 लाख राजस्व मिला
जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को शराब की खुदरा बिक्री के लिए दुकानों की बंदोबस्ती व संचालन के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया हुई.
सरायकेला.
जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को शराब की खुदरा बिक्री के लिए दुकानों की बंदोबस्ती व संचालन के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया हुई. सरायकेला-खरसावां जिले में कुल 56 दुकानों की बंदोबस्ती हुई. लॉटरी प्रक्रिया में 56 दुकानों के लिए 292 आवेदकों ने भाग लिया. सरकार को आवेदन शुल्क के रूप में 96,55,940 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई. मौके पर डीसी नितिश कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक सौरभ कुमार तिवारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रितुराज प्रियदर्शी सहित प्रतिभागी आवेदक उपस्थित थे. ई-लॉटरी प्रक्रिया में 56 खुदरा उत्पाद दुकानों के लिए 25 ग्रुप बांटे गये थे. इसकी न्यूनतम सुरक्षित राशि 162.80 करोड़ रुपये है.तीन दुकानों के लिए सबसे अधिक आवेदन मिले थे
बंदोबस्ती प्रक्रिया की शुरुआत जिले की तीन खुदरा उत्पाद दुकानों से की गयी, जिनके लिए सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए थे. इन दुकानों की लॉटरी डेमो के माध्यम से की गयी. इसके पश्चात आवेदकों की उपस्थिति में खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती ऑनलाइन ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से की गयी. प्रत्येक दुकान के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता घोषित किये गये. प्रक्रिया के तहत यदि प्रथम विजेता निर्धारित राशि जमा करने में असफल रहता है, तो क्रमशः द्वितीय और तृतीय विजेता को अवसर प्रदान किया जायेगा. मौके पर उत्पाद निरीक्षक अखिलेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
