शहीद स्थल का विकास करें सरकार : सोमा पुरती
21 केएसएन 6 : पत्रकारों को संबोधित करते हो समाज के जिलाध्यक्षसंवाददाता, खरसावां आदिवासी समाज हो महासभा के जिलाध्यक्ष सोमा पुरती ने राज्य सरकार से खरसावां शहीद स्थल को विकसित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में हजारों लोगों ने कुर्बानी दी है. खरसावां सामुदायिक भवन में पत्रकार […]
21 केएसएन 6 : पत्रकारों को संबोधित करते हो समाज के जिलाध्यक्षसंवाददाता, खरसावां आदिवासी समाज हो महासभा के जिलाध्यक्ष सोमा पुरती ने राज्य सरकार से खरसावां शहीद स्थल को विकसित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में हजारों लोगों ने कुर्बानी दी है. खरसावां सामुदायिक भवन में पत्रकार वार्ता में सोमा पुरती ने कहा कि खरसावां गोली कांड में सैकड़ों लोग शहीद हुए है. खरसावां गोलीकांड झारखंड आंदोलन की पहली घटना है. शहीद स्थल का विकास होने के साथ-साथ शहीदों को सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार से शहीदों की पहचान करने की मांग की है. शहीदों की पहचान के पश्चात शहीद स्थल पर शहीदों के नाम की सूची लगाने की मांग की गयी. शहीदों के सम्मान स्वरुप प्रार्थना सभागार बनाने की भी मांग की गयी. मौके पर मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष सावित्री कुदादा, जिला सचिव कोल झारखंड बोदरा, राजनगर प्रखंड अध्यक्ष खुदीराम हेंब्रम, सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष युगल तपे, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष अरमान जामुदा, सीताराम लेयांगी, विक्रम हेंब्रम आदि मौजूद थे.
