मैन लाइन में फॉल्ट, दिन भर गुल रही बिजली

खरसावां . खरसावां में रविवार को 33 हजार वोल्ट की मैन लाइन पर फॉल्ट होने के कारण दिन भर बिजली गुल रही. रविवार की सुबह करीब दस बजे मैन लाइन पर फॉल्ट हो गयी, इसके पश्चात खरसावां में बिजली गुल हो गयी. फॉल्ट को खोज कर करीब डेढ़ बजे दुरुस्त किया गया तथा बिजली की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 9:04 PM

खरसावां . खरसावां में रविवार को 33 हजार वोल्ट की मैन लाइन पर फॉल्ट होने के कारण दिन भर बिजली गुल रही. रविवार की सुबह करीब दस बजे मैन लाइन पर फॉल्ट हो गयी, इसके पश्चात खरसावां में बिजली गुल हो गयी. फॉल्ट को खोज कर करीब डेढ़ बजे दुरुस्त किया गया तथा बिजली की आपूर्ति की गयी. इसके एक घंटा बाद हुई झमाझम बारिश से पुन: बिजली की मैन लाइन कहीं फॉल्ट आ गयी तथा बिजली गुल हो गयी. देर शाम में जाकर फॉल्ट को दूर कर बिजली आपूर्ति सामान्य की गयी.