राजनगर के गेंगेरूली गांव में बकरी पालन का दिया गया प्रशिक्षण

फोटो23एसकेएल1- प्रमाण पत्र वितरण करतेसरायकेला. राजनगर प्रखंड के गेंगेरूली गांव में पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान द्वारा 45 लोगों को बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण छह दिनों तक दिया गया. इस दौरान पशु चिकित्सक प्रद्युमन स्वांई द्वारा आधुनिक तकनीक से बकरी पालन करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के समापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:04 PM

फोटो23एसकेएल1- प्रमाण पत्र वितरण करतेसरायकेला. राजनगर प्रखंड के गेंगेरूली गांव में पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान द्वारा 45 लोगों को बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण छह दिनों तक दिया गया. इस दौरान पशु चिकित्सक प्रद्युमन स्वांई द्वारा आधुनिक तकनीक से बकरी पालन करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के निदेशक एसके सिंह उपस्थित थे. उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र का वितरण किया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने बकरी पालन को अधिक लाभकारी बताया. साथ ही कहा कि बकरी पालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक सिद्ध हो सकता है. उन्होंने कहा कि बकरी पालन कर स्वरोजगार से भी जुड़ सकते हैं. मौके पर शैलेंद्र गोप, दिलीप आचार्य के अलावा अन्य उपस्थित थे.