Chaibasa News : शिविर में 487 आवेदन आये, 95 का निष्पादन

राजनगर : टीटीडीह पंचायत में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन

By AKASH | November 27, 2025 11:41 PM

राजनगर.

राजनगर की टीटीडीह पंचायत में गुरुवार को ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ग्रामीणों की काफी भीड़ रही. जहां कुल 487 आवेदन मिले, जिनमें से 95 का मौके पर निवारण किया गया. अधिकतर आवेदन मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास योजना से संबंधित थे. बीडीओ मलय कुमार व प्रखंड प्रमुख आरती हांसदा उपस्थित रहे. शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. ठंड को देखते हुए बुजुर्गों को कंबल भी बांटे गये. प्रखंड प्रमुख आरती हांसदा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य है कि गांव के लोगों को योजनाओं के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें. सरकार सेवाएं सीधे पंचायत स्तर तक पहुंचा रहीं है ताकि हर योग्य लाभुक को समय पर योजना का लाभ मिल सके. कार्यक्रम की सफलता में वार्ड सदस्य कालिदास मुर्मू, शेर मोहम्मद, ग्राम प्रधान भीमशेन मुर्मू, सुलोचना साहू, रत्नाकर साहू, महेश प्रधान, लखन मार्डी, गुरुप्रसाद महतो, रंजीत सतपति, पुरुषोत्तम महतो, कार्तिक महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है