कुष्ठ के निदान विषय पर कार्यशाला सम्पन्न

विकलांगता से बचाने का दिया गया निर्देश- कुष्ठ रोग के निदान विषय पर कार्यशाला आयोजितफोटो12एसकेएल1,2 कार्यशाला में उपस्थित एसीएमओ व उपस्थित नर्स.प्रतिनिधि, सरायकेला स्थानीय सिविल सर्जन कार्यालय के प्रशिक्षण कक्ष में शुक्रवार को कुष्ठ रोग के निदान विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में मुख्य रुप से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 7:04 PM

विकलांगता से बचाने का दिया गया निर्देश- कुष्ठ रोग के निदान विषय पर कार्यशाला आयोजितफोटो12एसकेएल1,2 कार्यशाला में उपस्थित एसीएमओ व उपस्थित नर्स.प्रतिनिधि, सरायकेला स्थानीय सिविल सर्जन कार्यालय के प्रशिक्षण कक्ष में शुक्रवार को कुष्ठ रोग के निदान विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में मुख्य रुप से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीना उपस्थित थी. कार्यशाला को संबोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीना ने कहा कि कुष्ठ रागियों को अब जनरल काउंटर से भी दवा का वितरण किया जायेगा. कार्यशाला में सहियाओं को रोगियों की पहचान कर समय पर दवा देते हुए उन्हें विकलांगता से बचाने का निर्देश दिया गया. कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को दवा के रख रखाव, मेंटेनेंस व रोगियों के पहचान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यशाला में प्रशिक्षु के रुप में एएनएम, फॉर्मासिस्ट व स्टोरकीपर भी शामिल थे.