विधायक ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन

फोटो4 केएसएन 5 – पीसीसी सड़क का उद्घाटन करते विधायक दशरथ गागराई.कुचाई. विधायक दशरथ गागराई ने कुचाई के पोंडाकाटा में 5.38 लाख की लागत से विधायक फंड से निर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन नारियल फोड़ कर किया. मौके पर महेश्वर उरांव, मनोहर बांकिरा, उदय बांकिरा, लक्ष्मण बांकिरा, जयसिंह डांगिल, प्रेम सोय, सुरेश सोय समेत बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 9:04 PM

फोटो4 केएसएन 5 – पीसीसी सड़क का उद्घाटन करते विधायक दशरथ गागराई.कुचाई. विधायक दशरथ गागराई ने कुचाई के पोंडाकाटा में 5.38 लाख की लागत से विधायक फंड से निर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन नारियल फोड़ कर किया. मौके पर महेश्वर उरांव, मनोहर बांकिरा, उदय बांकिरा, लक्ष्मण बांकिरा, जयसिंह डांगिल, प्रेम सोय, सुरेश सोय समेत बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे.