हादसे में पिता-पुत्र की मौत
सरायकेला : सरायकेला के कॉलेज मोड़ में बुधवार को दिन के लगभग साढ़े ग्यारह बजे ट्रक व टेंपो की आपसी टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में टेंपो पर सवार बबलू सिंह (30) की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि मृतक की पत्नी कल्पना देवी (25) व दो वर्षीय […]
सरायकेला : सरायकेला के कॉलेज मोड़ में बुधवार को दिन के लगभग साढ़े ग्यारह बजे ट्रक व टेंपो की आपसी टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गयी.
इस सड़क दुर्घटना में टेंपो पर सवार बबलू सिंह (30) की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि मृतक की पत्नी कल्पना देवी (25) व दो वर्षीय बालक प्रिंस सिंह व कमलपुर सीनी के टेंपो चालक मो कु र्सीद (30) गंभीर रुप से घायल हो गये. जिन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.
कल्पना देवी व प्रिंस सिंह को सिर पर गंभीर चोट लगी थी. जमशेदपुर ले जाने के क्रम में बालक प्रिंस की भी मौत हो गयी. जानकारी हो कि मृतक बबलू सिंह अपनी पत्नी कल्पना देवी व बेटा प्रिंस सिंह के साथ हावड़ा से अपने ससुराल सरायकेला आ रहे थे. सीनी रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उतरने के पश्चात बबलू सपरिवार टेंपो (जेएच05डब्लयू 1432)से सरायकेला आ रहा था.
तभी कॉलेज मोड़ के समीप टेंपो की विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक (एचआर38के7426) के साथ टक्कर हो गयी. दोनों गाड़ी में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गये तथा ट्रक पलटी हो कर काफी दूर जा गिरा. घटना के बाद ट्रक का चालक व खलासी फरार हो गये. घटनास्थल से थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा मृतक व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया तथा दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था को सामान्य किया गया.
