मोबाइल टेक्नोलॉजी से होगा अपराध नियंत्रण : माहथा
फोटो : 11 प्रिय-5गम्हरिया में कम्युनिटी पुलिसिंग पर कार्यशालामोबाइल टेक्नोलॉजी से होगा अपराध नियंत्रण : माहथाआज भी 11 बजे से शुरू होगा कार्यशालागम्हरिया. आज का दौर टेक्नोलॉजी का है. हाइटेक दौर में हमें मोबाइल टेक्नोलॉजी को अपनाकर अपराध नियंत्रण का प्रयास करना होगा, ताकि किसी भी मामले को तय समय पर निष्पादन कर आरोपी को […]
फोटो : 11 प्रिय-5गम्हरिया में कम्युनिटी पुलिसिंग पर कार्यशालामोबाइल टेक्नोलॉजी से होगा अपराध नियंत्रण : माहथाआज भी 11 बजे से शुरू होगा कार्यशालागम्हरिया. आज का दौर टेक्नोलॉजी का है. हाइटेक दौर में हमें मोबाइल टेक्नोलॉजी को अपनाकर अपराध नियंत्रण का प्रयास करना होगा, ताकि किसी भी मामले को तय समय पर निष्पादन कर आरोपी को जल्द सजा मिले. साथ ही जनता को किसी प्रकार का परेशानी भी न हो. टायो कालोनी स्थित रिक्रिएशन भवन में डीआइजी के निर्देश पर जिले के पुलिस पदाधिकारियों के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में एसपी इंद्रजीत माहथा ने उक्त बातें कही. इससे पूर्व उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को एएसपी दीपक कुमार सिन्हा, एसडीपीओ नरेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी आदिकांत महतो, आरआइटी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद, कांड्रा थाना प्रभारी ममता कुमारी के अलावा जमशेदपुर व चाईबासा के पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे.कम्यूनिटी पुलिसिंग की दी गयी जानकारीकार्यशाला के दौरान एसपी श्री माहथा ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को कम्यूनिटी पुलिसिंग से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि बिना समाज के सहयोग के बिना पुलिस अपना दायित्व सही तरीके से निभा नहीं सकती है. नेक्सट जेनरेशन कम्यूनिटी का होगा. इसके लिए हमें अभी से तैयार होना पड़ेगा.साथ ही पुलिसकर्मियों को कम्यूनिटी पुलिसिंग का उपयोग करने का निर्देश दिया.
