समय पर स्कूल का खुलना करें सुनिश्चित : विधायक

खरसावां : विधायक दशरथ गागराई ने प्रखंड कार्यालय परिसर में विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में मुख्य रुप से बिजली, पीएचइडी, मनरेगा, बाल विकास, राजस्व, भूमि सुधार, आपदा प्रबंधन, पीडीएस समेत विभिन्न विभागों के लंबित मामलों की जानकारी ली गयी.... विधायक ने विभिन्न गांवों में खराब पड़े ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत करने या बदली करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 9:23 AM

खरसावां : विधायक दशरथ गागराई ने प्रखंड कार्यालय परिसर में विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में मुख्य रुप से बिजली, पीएचइडी, मनरेगा, बाल विकास, राजस्व, भूमि सुधार, आपदा प्रबंधन, पीडीएस समेत विभिन्न विभागों के लंबित मामलों की जानकारी ली गयी.

विधायक ने विभिन्न गांवों में खराब पड़े ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत करने या बदली करने को कहा. मनरेगा के योजनाओं में योजना का बोर्ड लगाने, खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती करने, म्यूटेशन के लंबित मामलों का निष्पादन तेजी से करने, मनरेगा के योजनाओं में पारदर्शिता बरतने, लाभुकों को वृद्धावस्था व महिला पेंशन की राशि ससमय उपलब्ध कराने को कहा गया. स्कूलों का ससमय खुलना सुनिश्चित करने को कहा.

चक्रवाती तूफान फैलिन का मुआवजा अब तक वितरित नहीं होने का मामला भी उठाया. सीओ मां देव प्रिया ने बताया कि फैलिन प्रभावितों को इसी माह ही मुआवजे की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. बैठक में मुख्य रुप से बीडीओ शंकराचार्य सामड़, सीओ मां देव प्रिया, बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान, पीएचइडी के जेइ अनिल सामड उपस्थित थे.