मौदा के हरिनाम संकीर्तन में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

*बंगाल के भजन मंडलियों ने किया संकीर्तन*भजन के माध्यम से राधा कृष्ण के रास लीला का हुआ बखान5 केएसएन 1 : संकीर्तन करते कीर्तन मंडली के सदस्यसंवाददाता, खरसावांखरसावां के मौदा में आयोजित तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंंच रहे है. संकीर्तन में दिन भर भगवान राधा-कृष्ण की रास लीला पर आधारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 6:04 PM

*बंगाल के भजन मंडलियों ने किया संकीर्तन*भजन के माध्यम से राधा कृष्ण के रास लीला का हुआ बखान5 केएसएन 1 : संकीर्तन करते कीर्तन मंडली के सदस्यसंवाददाता, खरसावांखरसावां के मौदा में आयोजित तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंंच रहे है. संकीर्तन में दिन भर भगवान राधा-कृष्ण की रास लीला पर आधारित भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया गया और भक्त कृष्ण भक्ति के रस में डूबे श्रद्धालु गोता लगाते रहे. संकीर्तन में मुख्य रूप से झालदा के अबनी ठाकुर, पुरुलिया के धीरेन दास गोस्वामी, बांकुडा के गोपेश्वर दास व अनुकील दास गोस्वामी, नीमडीह के बिरंची महतो व बाघमुंडी के रामकृष्ण दास की टीम संकीर्तन पेश की, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. संकीर्तन देखने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया है. उल्लेखनीय है कि मौदा में 1969 से वृहद पैमाने पर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होता आ रहा है और इसे क्षेत्र का सबसे बडा संकीर्तन माना जाता है. पंडाल को भी काफी आकर्षक रूप से सजाया गया है.