बारातियों से भरी बस पलटी, चार घायल

जमशेदपुर/चांडिल : तेज रफ्तार और नशे में ड्राइविंग के कारण बारातियों से भरी 407 बस बोड़ाम के शशांकडीह मोड़ के पास पलट गयी. घटना में चार लोग घायल हो गये. सभी को एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया. घटना मंगलवार की सुबह 8.30 बजे की है. घायलों में रोड़े मांझी, जोबु मांझी, घासीराम पहाड़ी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 7:24 AM
जमशेदपुर/चांडिल : तेज रफ्तार और नशे में ड्राइविंग के कारण बारातियों से भरी 407 बस बोड़ाम के शशांकडीह मोड़ के पास पलट गयी. घटना में चार लोग घायल हो गये. सभी को एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया. घटना मंगलवार की सुबह 8.30 बजे की है. घायलों में रोड़े मांझी, जोबु मांझी, घासीराम पहाड़ी व दस वर्ष का एक बच्च शामिल है.
बच्चे के सिर में चोट लगी है, उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. सभी घायल चौका के हेसाकोचा गांव के निवासी हैं. घटना के संबंध में घायल घासीराम पहाड़ी ने बताया कि सोमवार को हेसाकोचा गांव के 40 लोग पशुपति टुडू की शादी में बोड़ाम गये थे.
मंगलवार को वापस लौटने के दौरान बोड़ाम के शशांकडीह मोड़ के पास बस पलट गयी. घटना के बाद चालक मौका देख कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने घायलों को एमजीएम में भरती कराया.
नशा और नींद में था चालक : घायलों ने बताया कि बस का चालक शराब के नशे में था. वहीं उसे नींद लग रही थी. हमलोगों ने कई बार उसे धीरे गाड़ी चलाने को कहा. वह तेजी से गाड़ी चला रहा था. घटना के पूर्व कई बार दुर्घटना से बस बच गयी थी.