दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो घायल

चांडिल : चांडिल थाना के एनएच 33 शहरबेड़ा में बुधवार की रात्रि 10 बजे एक 407 वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से घरेलू सामान लेकर आ रही 407 वैन पलटी हो गयी, जिससे चालक सोनू तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर घटनास्थल से एक किमी की दूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 10:15 AM
चांडिल : चांडिल थाना के एनएच 33 शहरबेड़ा में बुधवार की रात्रि 10 बजे एक 407 वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से घरेलू सामान लेकर आ रही 407 वैन पलटी हो गयी, जिससे चालक सोनू तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गये.
इधर घटनास्थल से एक किमी की दूरी पर रात्रि करीब एक बजे जमशेदपुर से रांची की ओर जा रही ट्रेलर को पीछे से कार ने धक्का मार दिया. धक्का मारने से कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी. कार में सवार एमडी अफसर गंभीर रूप से घायल हो गये. कार में सवार बाकी अन्य को भी सामान्य चोटे आयी है. सभी जुगसलाई, जमशेदपुर के निवासी है. दुर्घटना के कारण करीब दो घंटे तक एनएच 33 में बड़ी वाहनों की कतार लग गयी. घायलों को जीवन रक्षक एंबुलेंस के राहुल कुमार एवं ग्रामीणों की मदद से इलाज हेतु जमशेदपुर पहुंचाया गया.