अधिकारों को ले कर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

/रफोटो3एसेकेल6ज्ञापन सौंपते ग्रामीणसरायकेला. भारत मुंडा समाज ने आदिवासियों के हक व अधिकार को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि इस क्षेत्र में आदिवासियों के हित में कई कानून लागू है. जिसमें सीएनटी एक्ट,मुंड़ारी खुंटकट्टी एवं बाकास्त मुंडारी खुंटकट्टी, पेशा एक्ट सहित अन्य एक्ट लागू हैं. ज्ञापन में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 7:03 PM

/रफोटो3एसेकेल6ज्ञापन सौंपते ग्रामीणसरायकेला. भारत मुंडा समाज ने आदिवासियों के हक व अधिकार को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि इस क्षेत्र में आदिवासियों के हित में कई कानून लागू है. जिसमें सीएनटी एक्ट,मुंड़ारी खुंटकट्टी एवं बाकास्त मुंडारी खुंटकट्टी, पेशा एक्ट सहित अन्य एक्ट लागू हैं. ज्ञापन में कहा गया है कि आदिवासियों को उनके हक व अधिकार के लिए इन एक्ट की जानकारी अति आवश्यक है. इसलिए जिला प्रशासन द्वारा जनता दरबार लगा कर इन एक्ट के बारे में यहां के आदिवासियों को जानकारी दी जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में जेवियर सोय, रामेश्वर मुंडा, प्रभु सहाय हेस्सा,अमित कुमार मुंडा,रामचंद्र मुंडा, सोनाराम मुंडा, सुकुरमनी मुंडा,रामदी मुंडा के अलावा अन्य ग्रामीण शामिल थे.