पहल : बायोमैट्रिक सिस्टम से ली जायेगी शिक्षकों की हाजिरी
फोटो23 केएसएन 2.- जिला के 11 हाई स्कूलों में लगेगा बायोमैट्रिक सिस्टम – स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों की पकड़ी जायेगी चोरीसंवाददाता, खरसावांसरायकेला-खरसावां जिला के हाई स्कूलों में शिक्षकों की लेटलतीफी नहीं चलेगी. शिक्षकों को अब निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचना होगा तथा स्कूल छुट्टी होने के बाद ही बाहर निकलना पड़ेगा. लेट से […]
फोटो23 केएसएन 2.- जिला के 11 हाई स्कूलों में लगेगा बायोमैट्रिक सिस्टम – स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों की पकड़ी जायेगी चोरीसंवाददाता, खरसावांसरायकेला-खरसावां जिला के हाई स्कूलों में शिक्षकों की लेटलतीफी नहीं चलेगी. शिक्षकों को अब निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचना होगा तथा स्कूल छुट्टी होने के बाद ही बाहर निकलना पड़ेगा. लेट से स्कूल पहुंचने व समय से पहले स्कूल से निकलने वाले शिक्षकों की चोरी पकड़ी जायेगी. इसके लिये मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से एक पहल की गयी है. जिला के 11 हाई स्कूलों में बायोमैट्रिक सिस्टम लगाये जायेंगे. बायोमैट्रिक सिस्टम से ही शिक्षकों की हाजिरी होगी. शिक्षकों को स्कूल पहुंच कर अंगूठे के निशान से अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी तथा छुट्टी के बाद स्कूल से निकलने के समय पुन: एक बार शिक्षकों को अंगूठे के निशान बायोमैट्रिक सिस्टम पर लगाने होंगे. देर से स्कूल पहुंचने व छुट्टी से पहले स्कूल से निकलने पर बायोमैट्रिक सिस्टम की मशीन पर समय दर्ज हो जायेगा और शिक्षकों की चोरी पकड़ी जायेगी. बायोमैट्रिक सिस्टम की मशीन स्कूलों में पहुंच गयी है तथा इसे लगाया जा रहा है. अगले सप्ताह से इन स्कूलों में बायोमैट्रिक सिस्टम की मशीन से शिक्षकों की हाजिरी होगी.इन स्कूलों में लगेगा बायोमैट्रिक सिस्टमराजकीय उच्च विद्यालय खरसावां, नृपराज हाई स्कूल सरायकेला, वार्षेणी प्लस टू उच्च विद्यालय सीनी, केवीपीएसडी हाई स्कूल सरायकेला, एसएस हाई स्कूल चांडिल, एसएन हाई स्कूल आदित्यपुर, प्लस टू हाई स्कूल कुचाई, प्लस टू हाई स्कूल रघुनाथपुर, एसएस प्लस टू हाई स्कूल राजनगर, कस्तूरबा स्कूल चांडिल, एसएस हाई स्कूल गम्हरिया.
