हरिकीर्तन के जागरण रात्रि में उमड़े हजारों श्रद्धालु

हरिकीर्तन के जागरण रात्रि में उमड़े हजारों श्रद्धालुकोलाबिरा. सार्वजनिक हरिकीर्तन समिति चामारू की ओर से तीन दिवसीय अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें झारखंड व बंगाल के छह कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है. बीती रात जागरण रात्रि के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना की. अनुष्ठान का समापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 8:03 PM

हरिकीर्तन के जागरण रात्रि में उमड़े हजारों श्रद्धालुकोलाबिरा. सार्वजनिक हरिकीर्तन समिति चामारू की ओर से तीन दिवसीय अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें झारखंड व बंगाल के छह कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है. बीती रात जागरण रात्रि के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना की. अनुष्ठान का समापन गुरुवार को धूलट के साथ होगा. इस मौके पर अध्यक्ष मनसा राम महतो, छगन लाल साव, मानसिंह मुर्मू, विश्वनाथ महतो, कृष्णा महतो, अर्जुन महतो, गणेश महतो, रविंद्र नाथ महतो, निशीपाल महतो, मनिराम महतो, जयपाल महतो, मोतिलाल महतो समेत आयोजन समिति के सदस्य व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.