कुड़मी समाज का वार्षिक मिलन समारोह कल

खरसावां . खरसावां के आकर्षणी मैदान में कुड़मी समाज का वार्षिक मिलन समारोह आठ फरवरी को रखा गया है. उक्त जानकारी देते हुए समाज के महावीर महतो ने बताया कि सम्मेलन में रांची के शीतल ओहदार समेत कोल्हान के कई कुड़मी संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 7:02 PM

खरसावां . खरसावां के आकर्षणी मैदान में कुड़मी समाज का वार्षिक मिलन समारोह आठ फरवरी को रखा गया है. उक्त जानकारी देते हुए समाज के महावीर महतो ने बताया कि सम्मेलन में रांची के शीतल ओहदार समेत कोल्हान के कई कुड़मी संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. सम्मेलन में मुख्य रुप से कुड़मी को जनजाति सूची में शामिल करने, कुड़माली भाषा-संस्कृति के विकास समेत विभिन्न सामाजिक पहलू पर विचार-विमर्श किया जायेगा. उन्होंने समाज के अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की.