Seraikela News : तीन साल बाद भी नहीं हुआ हल्का कर्मचारी आवास भवन का उद्घाटन, लोग परेशान
तीन साल बाद भी नहीं हुआ हल्का कर्मचारी आवास भवन का उद्घाटन, लोग परेशान
चौका. चौका थाना के खूंटी में बना तहसील कचहरी सह हल्का कर्मचारी आवास उद्घाटन का बाट जोह रहा है. तहसील कचहरी सह हल्का कर्मचारी आवास भवन का निर्माण कार्य पूरा हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन अब तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है. इस भवन के शुरू होने की तिथि और उसमें नियमित रूप से कर्मचारियों की तैनाती को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है. सूत्रों के अनुसार, यह भवन लगभग तीन वर्ष पहले बनकर तैयार हो गया था, परंतु अब तक संवेदक द्वारा इसे संबंधित विभाग को आधिकारिक रूप से हस्तांतरित नहीं किया गया है. उद्घाटन न होने और कार्य प्रारंभ न होने के कारण आम नागरिकों को हल्का कर्मचारी से संबंधित कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि तहसील कचहरी में नियमित रूप से कर्मचारी बैठने लगें, तो कई समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर ही संभव हो सकेगा. इससे ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इस संबंध में जब अंचल अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि भवन का रिकॉर्ड देखने के बाद ही वे इसकी वास्तविक स्थिति और हस्तांतरण की जानकारी दे पाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
