बेहरासाही में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन

राधा कृष्ण का शास्वत प्रेम आज भी प्रासंगिक : दशरथ गागराई25केएसएन 2,3 : संकीर्तन में स्थापित राधा कृष्ण की प्रतिमा तथा कीर्तन मंडली के साथ संकीर्तन करते विधायक दशरथ गागराईसंवाददाता, खरसावां खरसावां के बेहरासाही में वीणापाणी पूजा समिति की ओर से हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. सरस्वती पूजा के मौके पर यहां शनिवार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 6:02 PM

राधा कृष्ण का शास्वत प्रेम आज भी प्रासंगिक : दशरथ गागराई25केएसएन 2,3 : संकीर्तन में स्थापित राधा कृष्ण की प्रतिमा तथा कीर्तन मंडली के साथ संकीर्तन करते विधायक दशरथ गागराईसंवाददाता, खरसावां खरसावां के बेहरासाही में वीणापाणी पूजा समिति की ओर से हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. सरस्वती पूजा के मौके पर यहां शनिवार से संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. संकीर्तन में विभिन्न कीर्तन दलों द्वारा राधा कृष्ण के शास्वत प्रेम पर आधारित भजन- कीर्तन किया जा रहा है. संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंच रहे है. संकीर्तन में राधा कृष्ण की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. रविवार को संकीर्तन में विधायक दशरथ गागराई भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि राधा कृष्ण का शास्वत प्रेम आज भी प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मनुष्य को अच्छे कर्म करने की शिक्षा दी है. उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपना कर्म करना चाहिए. श्री गागराई ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने से मन को शांति मिलती है और जन कल्याण के लिए आगे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. मौके पर ललन तिवारी, शैलेस साहू, मानस साहू, विजय साहू, इंद्र मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.